एकादशी पर भाविप शाखा द्वारा गौशाला में गायों की सेवा की!
=====
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गुरुवार को गौ सेवा अंतर्गत माधव गौ उपचार केंद्र पर देवशयनी एकादशी के पावन अवसर और भारत विकास परिषद् के संस्थापक डॉ सूर्य प्रकाश के 103वें जन्मदिवस समारोह अंतर्गत महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी के नेतृत्व में हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर महिला प्रभारी एक शाखा एक गांव मंजू लक्षकार , संस्कार प्रमुख भगवती मूंदड़ा, लीला गग्गड, ,आशा जैसवानी आदि मातृशक्ति सहित अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ,सत्यनारायण जागेटिया, महादेव मूंदड़ा, रतन लाल लखारा, सुगन जैसवानी ,लखन सोनी और किशोर राजपाल इत्यादि मौजूद थे। भारत विकास परिषद् द्वारा गौ उपचार केंद्र पर वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया ।