पंचायत समिति हुरडा में कार्यरत चौरडिया की हुई पदोन्नति, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बने!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायतीराज विभाग ने मंत्रालयिक संवर्ग के नवीन सृजित पदों के तहत हुरडा पंचायत समिति कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार चौरडिया की पदोन्नति, बने अब अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (राजपत्रित अधिकारी)। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भीलवाड़ा ने अविलंब कार्य ग्रहण हेतु आदेशित किया गया। उक्त पदोन्नति काफी समय से अटकी हुई थी। इसी प्रकार श्री मति जेबूनिशा की भी पदोन्नति हुई!