भाविप नॉर्थ वेस्ट रीजन में सभी के संयुक्त प्रयासों से होता है हर कार्य श्रेष्ठता से संपन्न : डीडी शर्मा
भाविप नॉर्थ वेस्ट रीजन की ट्रस्ट एवं सोसाइटी विषय को लेकर हुई ऑनलाइन बैठक
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)भारत विकास परिषद नॉर्थ वेस्ट रीजन की ट्रस्ट एवं सोसाइटी से संबंधित विषय को लेकर ऑनलाइन बैठक रीजनल अध्यक्ष डीडी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में ट्रस्ट व प्रॉपर्टीज प्रोजेक्ट के चेयरमैन सुधीर पाठक, वाइस चेयरमैन राजकुमार गुप्ता, नेशनल प्रोजेक्ट सेक्रेटरी संदीप बाल्दी, मेंबर जयंत, रीजनल महासचिव डॉक्टर त्रिभुवन शर्मा, रीजनल वित्तसचिव राकेश गुप्ता रीजनल संयुक्त महासचिव, प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, महासचिव गोविंद अग्रवाल, वित्तसचिव शिवम प्रह्लादका एवं ट्रस्ट के ट्रस्टी सदस्यों सहित कुल 44 प्रतिभागी उपस्थित रहे। रीजनल महासचिव ने सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन कर बैठक का शुभारंभ किया। रीजनल वित्त सचिव राकेश गुप्ता ने बैठक की आवश्यकता एवं उद्देश्य के ऊपर प्रकाश डाला व ट्रस्ट प्रोजेक्ट के वाइस चेयरमैन राजकुमार गुप्ता ने रीजन में संचालित ट्रस्ट एवं सोसायटी की वर्तमान स्थिति की जानकारी सदन के समक्ष रखी। प्रोजेक्ट नेशनल सेक्रेट्री संदीप बाल्दी ने ट्रस्ट के एफीलिएशन की आवश्यकता एवं प्रक्रिया की जानकारी दी और आग्रह किया कि जल्द से जल्द रीजन के सभी ट्रस्ट एफीलिएशन का कार्य पूरा करें। उन्होंने आयकर के नवीन प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन प्रावधानों के समय पर अनुपालना करने की आवश्यकता बताते हुए आग्रह किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन सुधीर पाठक ने अपने उद्बोधन में ट्रस्ट एवं सोसाइटी को समस्त प्रावधानों की अनुपालन करने और संपर्क के माध्यम से आपस में सहयोग बढ़ाते हुए काम को गति प्रदान करने की बात रखी।
खुले सत्र में उपस्थित सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रश्न एवं जानकारी चाही, जिस पर सदन में उपस्थित प्रोजेक्ट चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवं प्रोजेक्ट सेक्रेटरी द्वारा आवश्यक जानकारी देते हुए समाधान एवं सुझाव दिए। रीजनल अध्यक्ष डीडी शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी से आग्रह किया कि यह बैठक तकनीकी विषयों पर आधारित है और इस विषय में कहीं भी कोई कमी ना रहे यह हमें सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि तकनीकी विषयों में शत प्रतिशत अनुपालना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि आप सभी के संयुक्त प्रयासों से रीजन में हर कार्य जहां श्रेष्ठता से संपन्न होता है वही ट्रस्ट एवं सोसाइटी का संचालन एवं प्रावधानों के अनुपालना भी श्रेष्ठता से किया जाएगा। बैठक के अंत में रीजनल महासचिव ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।