*क्लब रॉयल का “सम्मान समारोह” एवं वैवाहिक सालगिरह सेलिब्रेशन
*लायंस क्लब बिजयनगर “रॉयल”* द्वारा सम्मान समारोह एवं वैवाहिक सालगिरह का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वर्तमान प्रांतपाल लॉयन दिलीप जी तोषनीवाल और उप प्रांतपाल-द्वितीय लॉयन राम किशोर जी गर्ग रहे | प्रान्तपाल और उप प्रांतपाल-द्वितीय का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत करते हुए अभिनन्दन किया गया | अन्य अतिथि रीजन चेयरमैन लॉयन दीपक माहेश्वरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन अमित लोढ़ा, आगामी सत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन संजय महावर, अजमेर से पधारे मेहमान लॉयन सुशील जी खण्डेलवाल का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया | क्लब अध्यक्ष लॉयन ज्ञानचंद कोठारी द्वारा सभा प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी और प्रारम्भिक उद्बोधन दिया गया| सभी बाहर से पधारे हुए अतिथियों का वेलकम किया गया |
क्लब रॉयल की आगामी सत्र की नई कार्यकारिणी (पी एस टी) *अध्यक्ष लॉयन विनोद नाहर, सचिव राजेंद्र पामेचा एवं कोषाध्यक्ष लॉयन अभिषेक पहाड़िया* का उत्साहित मन से प्रांतपाल महोदय द्वारा स्वागत करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गयी |
साथ ही वर्ष 2023-24 के *रीजन चेयरमैन* लॉयन देवेंद्र रांका , *रीजन सेक्रेटरी* लॉयन अतुल जैन, *माइक्रोकेबिनेट मेंबर* लॉयन ज्ञानचंद कोठारी और लॉयन अमित लोढ़ा एवं *केबिनेट मेंबर* लॉयन मूलचंद जी नाबेड़ा, गौतम बुरड़, विपिन मेहता, अनिल भंडारी का भी प्रांतपाल द्वारा जोरदार स्वागत-अभिनन्दन किया गया | नए कार्यकाल की *लियो डिस्ट्रिक्ट* अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, सचिव अरिहंत बम्ब एवं पीआरओ अक्षत जैन का भी स्वागत किया गया | नयी लियो कार्यकारीणी का भी स्वागत किया गया। क्लब रॉयल के वरिष्ठ सदस्य और बिजयनगर जैन समाज की अध्यक्ष लॉयन प्रेम राज जी बोहरा एवं बिजयनगर जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष लॉयन अनिल संचेती व मंत्री लॉयन अमित सांड का भी स्वागत अभिनन्दन किया गया |
सदस्यों की वर्ष पर्यन्त में रही *मैरिज एनिवर्सरी* का सेलिब्रेशन किया गया, वरमाला करवायी गयी और प्रांतपाल एवं उप प्रांतपाल द्वारा मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया, बधाइयाँ दी गयी एवं साथ ही वर्ष के दौरान जुड़े नए सदस्यों का पिन लगाकर स्वागत किया गयाl और अपने उद्बोधन में सभी क्लब सदस्यों के लिए शुभकानाएं प्रेषित करते हुए बधाइयाँ दी गयी | सभी क्लब सदस्यों ने परिवार सहित इस आयोजन मे भरपूर आनंद लिया |
रीजन चेयरमैन लॉयन दीपक माहेश्वरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन अमित लोढ़ा ने भी अपने जोशीले उद्बोधन में सभी अतिथियों का वेलकम करते हुए बधाईयाँ प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन लॉयन कैलाश डुंगरवाल द्वारा किया गया |
इस कार्यक्रम के दौरान क्लब रॉयल के सचिव लॉयन शांतिकुमार चपलोत, लॉयन शांतिलाल छाजेड़, सुरेंद्र सिंघवी, ज्ञानचंद बाफना, अजीत नाहर, अमित अब्बाणी, ज्ञानचंद लोढ़ा, महेंद्र चोरडिया, अशोक जैन, मुकेश कास्ट, निहालचंद भटेवड़ा, भागचंद भटेवड़ा, , अमित सिसोदिया, अरविन्द लोढ़ा, अविनाश गादिया सहित लियो क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे |
कार्यक्रम के समापन पर क्लब रॉयल के डॉयरेक्टर लॉयन मूलचंद नाबेडा द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया|