चारभुजा नाथ बड़े मंदिर में 613 ग्राम की चांदी की आरती भेंट कि
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें*
भीलवाड़ा 3 जून श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में चारभुजा नाथ के आरती के लिए 613 ग्राम चांदी से निर्मित आकर्षक आरती भेंट की गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि चांदी की आरती एडवोकेट रमेशचंद्र जागेटिया पुत्र स्व जमनालाल जागेटिया की ओर से ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी,ट्रस्ट मंत्री धीतरमल डाड,संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल, चंद्र सिंह तोषनीवाल को सौंपी गई