स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस पर दी पुष्पांजलि
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से मंगलवार को स्वामी विवेकानंद के निर्वाण दिवस पर शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी गई। शाखा के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड एवं सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि पुरुष स्वामी विवेकानंद के 121 वे निर्वाण दिवस पुष्पांजलि देने वालों में पारसमल बोहरा, ओम कोगटा, मुरलीधर लड्डा, आरपी रुंगटा, डॉ सुश्री राखी विजयवर्गीय की उपस्थिति रही। उधर 10 जुलाई को आने वाले भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर विवेकानंद शाखा की ओर से वाहन रैली का आयोजन किया जाना तय किया गया।