टोबैको फ्री यूथ अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स को दिलाई शपथ
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा एनसीसी यूनिट 5 राज स्वतंत्र कंपनी द्वारा प्रशिक्षण शिविर के तहत बुधवार को टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के तहत एनसीसी कैडेट्स को तंबाकू सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने जानकारी दी। एनसीसी यूनिट कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया कि 400 कैडेट्स ने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी ली, और तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ ली। शिविर में लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन, लेफ्टिनेंट संजय गोदारा, लेफ्टिनेंट ताबिश अली, लेफ्टिनेंट नारायण सिंह चुंडावत, नारायण लाल गुर्जर, गगन पथरिया ,ओम सिंह पवार, मोना राठौड़ आदि उपस्थित रहे।