फल फ्रूट से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी सामान सड़क पर बिखरा
बनेड़ा -5 जुलाई (परमेश्वर दमामी)
बनेड़ा उपखंड मुख्यालय के पास से होकर निकल रहे जयपुर कांकरोली स्टेट हाईवे नंबर 12 पर स्थित कृषि मंडी के पास बुधवार सुबह भीलवाड़ा मंडी से फल फ्रूट भरकर जहाजपुर की ओर जा रही पिकअप का टायर फटने से असंतुलित होकर के पलटी खा गई। पिकअप के पलटने से अंदर भरे फल फ्रूट से भरे केरिट सहित अन्य सामान रोड पर बिखर गया साथ ही मामले की सूचना पर थाने से दिवान गणपत सिंह कांस्टेबल मोतीलाल, कैलाश चंद्र, जगदीश व रामप्रसाद आदि मौके पर पहुंचे तथा यातायात को सुचारू करवाया। हादसे में चालक को चोटें आई।