*भाजपाइयों ने किया सघन वृक्षारोपण व देखरेख के लिए हुवे कृतसंकल्प व बांटे संकल्प पत्रक व पुस्तिका*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
आज ग्राम पंचायत लाम्बा के नई आबादी स्तिथ बियोला बाबा देव स्थान पर सावन के पवित्र मास मे हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर भाजपा नेता मण्डल महामंत्री एडवोकेट अनिल वैष्णव के नेतृत्व मे भाजपाईयों द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया व सभी ने भोपा जी भोपाल जी नायक के साथ इनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया I साथ ही विश्व के लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल बेमिसाल के कार्यक्रम के तहत संकल्प पत्र बांटे गए व आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव व 2024 लोकसभा चुनाव मे भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाये जाने के लिए कृत संकल्प हुवे I इस अवसर पर भाजयुमो महामंत्री मंगल सिंह राठौड़,गणपत सिंह राठौड़,बूथ मंत्री प्रहलाद सिंह राठौड़,विक्रम सिंह, नटवर सिंह, बिट्टू सिंह,अशोक मेहरात,जीवराज बैरवा, राम भरोसे बैरवा,पवन वैष्णव, लक्की बारेठ,शिवराज भील,चैन सिंह,महिला मोर्चा से घनश्याम कँवर,सोनू कँवर,सुनीता बैरवा, हंसा कँवर, सुमन कँवर, भंवर कँवर आदि उपस्थित रहे I