राजस्थानी जन मंच द्वारा जानलेवा खड्डे पर पर लगातार सी सी पेचवर्क का कार्य किया जा रहा है ….
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा शहर की मुख्य सड़क रामधाम के सामने चित्तौड़ रोड पर जानलेवा खड्डों की शिकायत के 24 घंटो मे राजस्थानी जनमंच द्वारा सी सी पेचवर्क कराया
भीलवाड़ा 18 जुलाई भीलवाड़ा शहर की मुख्य सड़क रामधाम चौराहे के सामने चित्तौड़ रोड पर हो रहे बड़े-बड़े जानलेवा भयंकर खड्डों को राजस्थानी जनमंच द्वारा 24 घंटों में सीसी पेचवर्क द्वारा सही कराया
रामधाम चौराया के सामने चित्तौड़ रोड पर जिस मार्ग से रोजाना हजारों दो पहिया चार पहिया ट्रक टेलर वाहन गुजरते है उस मार्ग पर जानलेवा बड़े बड़े खड्डों से भयंकर परेशानी हो रही थी कई एक्सीडेंट हादसे हो चुके थे कई व्यक्तियों को तो हॉस्पिटल में भर्ती तक करना पड़ा बारिश के दौर में हादसे की संभावनाएं और अधिक बढ़ जाती है
इसको लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी मौके पर पहुंचे और तुरंत अधिकारियों को इस गंभीर समस्या को अवगत कराते ही मौके पर कर्मचारियों की टीम पहुंची साथ ही स्थानीय वार्ड पार्षद अनिल सिंह जादौन को भी अवगत कराया उसी समय रेत गिट्टी सीमेंट द्वारा सी सी पैच वर्क कराया सीसी पैच वर्क का कार्य 2 दिन तक चलता रहा इस दौरान आसपास के कई खंडों को भरा गया ओर जनता जनार्दन वरिष्ठ जन महिलाएं युवतियों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दिलाई
विदित रहे कि राजस्थानी जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में पुर रोड पर ,गंगापुर चौराहे के आस पास, मुरली विलास रोड पर , चंद्रशेखर आजाद नगर में, आरसी व्यास कॉलोनी मे ,श्री गेस्ट हाउस चौराहे के पास पानी के लीकेज, जानलेवा भयंकर खड्डों को मौके पर अधिकारियों को बुलाकर कर्मचारियों की टीम के द्वारा लिकेज सही कराकर सीसी पैचवर्क करा कर जनता जनार्दन को राहत दिलाई थी