करंट लगने से बालक की हुई मौत।
राजेश शर्मा धनोप। मोनु सुरेश छीपा
अंकित पिता रामदेव माली उम्र 3 वर्ष निवासी फुलिया कला को घर पर बिजली के तार से करंट आने से उसे पुलिया चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जिसको सीएचसी फुलिया कला मार्चरी मे पीएम के लिए रखा गया। फुलिया कला पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीएम की प्रक्रिया चल रही है। मौके पर शान्ती है।