9 राज्यों के माहेश्वरी युवा पदाधिकारियों का हुआ संगम
युवा संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय पदाधिकारियों का पहली बार एक साथ भीलवाड़ा प्रवास पर हुआ अभिनंदन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 21 जुलाई राष्ट्रीय व प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के पदाधिकारियों का पहली बार एक साथ भीलवाड़ा आगमन पर विशाल महासंगम हुआ इस अवसर पर युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी ने कहा कि तेजी से बदलते व्यापार व परिवेश को ध्यान में रखते हुए युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर युवा समाज की दिशा व दशा बदल सकते हैं
इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार कालिया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण सोमानी, अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लड्ढा, रुपेश सोनी कोषाध्यक्ष, आशीष शारदा संगठन मंत्री,पुष्पक लड्ढा खेल मंत्री, अनुज सोनी उपाध्यक्ष ,पवन धुत संयुक्त मंत्री सहित देशभर से आए 21 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हरीश पोरवाल ,राघव कोठारी सहित माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन,सम्मान किया गया
राष्ट्रीय माहेश्वरी युवा संगठन के पदाधिकारी महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात राजस्थान से सम्मिलित हुए
कार्यक्रम के दौरान सभी को जीवन संस्कार की कई पुस्तके वितरित की गई
कार्यक्रम मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रवास व अभिनंदन कार्यक्रम में प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के चुने गए प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी को शपथ भी दिलाई गई समारोह में नवनिर्वाचित अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री के संयुक्त मंत्री जगदीश प्रसाद कोगटा, माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय संगठन मंत्री ममता मोदानी,दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा का भी स्वागत किया गया इस अवसर पर कैलाश कोठारी, सत्येंद्र बिरला प्रीति लोहिया, केदार गगरानी रमेश राठी सुमन सोनी सीपी नामधरानी लोकेश माहेश्वरी ,पवन साबु पंजाब,युवा संगठन सदस्यों मे नगर मंत्री मनीष मूंदड़ा , तरुण सोमानी , रौनक भदादा , अनूप समदानी , संजय सोडानी , अंकित सोमानी , प्रदीप जागेटिया , आशीष बाल्टी, नवीन झंवर , हरीश काकानी , अभिषेक सोमानी , ऋषभ पोरवाल ,चेतना जागेटिया , पूनम पोरवाल , अंजलि काकाणी , जे पी गंडोडिया , किशन पोरवाल ,सुरेश कचोलिया , दिनेश काबरा , पार्षद शांतिलाल डाड , विजय लढ़ा , कैलाश मूंदड़ा , मुकेश काबरा ,
शशांक बीरला ,अमित चौधरी,विवेक पटवारी , विजय बाल्दी , राजेन्द्र तोषनीवाल सहीत समारोह में युवा, महिला व महासभा प्रदेश, जिला नगर के क्षेत्रीय सभाओं के पदाधिकारी मौजूद थे माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी विभिन्न 9 राज्यों से आज सुबह सांवरिया जी मंदिर भादसोड़ा से चित्तौड़गढ़ होते हुए भीलवाड़ा पहुंचे