संगम विश्वविद्यालय के छात्रों ने जीता अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) संगम विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने कॉमन वेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया (सेमका) और नेशनल स्किल नेटवर्क द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता “सेमका स्किलफेस्ट 2023” में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 8 एशियाई राष्ट्रमंडल देश जिसमे बांग्लादेश, ब्रूनेई, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव सिंगापुर और मलेशिया के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस स्किल फेस्ट का प्रमुख उद्देश्य वीडियो के माध्यम से दुनिया के सामने अपना कौशल दिखाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता में संगम यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग से डॉ. पंकज कुमार मेहता, डॉ. अतुल गांधी, प्रदीप शर्मा, रोहित सोनी, बेसिक साइंस विभाग से विक्रम सिंह भाटी ने हरित नोकरियों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मीडिया और मनोरंजन श्रेणी में श्रुति रांका, लक्ष्यदीप जांगिड़ और अदिति विजयवर्गीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विजेता टीम का उत्साहवर्धन करते हुए कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने संगम विश्वविद्यालय में छात्रों के कौशल विकास पर कराये जा रहे इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, बिजनेस मैनेजमेंट और डिजाइनिंग डिग्रीज के बारे में बताया। रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता और वित्त प्रमुख सतीश यादव ने छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा नए सत्र में मेधावी छात्रों को दी जा रही छात्रवृति के बारे में बताया। प्रतियोगिता के तैयारी उद्यमिता और कौशल विकास केंद्र के प्रमुख डॉ मनोज कुमावत के निर्देशन में की गयी। संगम विश्वविद्यालय से डिजाइनिंग के कोर्स जैसे ग्राफिक्स, वेब, मल्टीमीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, फैशन, इंटीरियर मे सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा स्तर पर प्रवेश प्रारंभ है।