*अतिक्रमण के नाम पर पालिका कर रही लीपापोती*
*
*व्यवसायियों का पालिका प्रशासन पर आरोप*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
शाहपुरा- सोमवार को नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर बालाजी छतरी से दुकानों के बाहर लगी ब्रेंचे टेबल हटाने लगे।
इसे लेकर व्यवसायियों ने पालिका प्रशासन पर भेदभाव का आरोप मढ़ते हुए कहा कि जहां नगर पालिका रामद्वारा बस स्टॉप, पुराने बस स्टेंड, त्रिमूर्ति चौराहे, फुलियागेट, क्लिंजरिगेट, उदयभान गेट चौराहे, अस्पताल, कॉलेज, दीनदयाल धर्मशाला के बाहर बढ़ रहे अतिक्रमण हटाने में मात्र लीपापोती कर रहा है।
*10 रुपये में अतिक्रमण को बढ़ावा दे रही स्वयं न.पालिका:-* जी, हां स्वयं नगर पालिका दिन भर 10-10 रुपये हाथकर ठेले, अस्थाई दुकानदारो से वसूल कर भीड़भाड़ वाले बाजारों, चौराहों पर अतिक्रमण करने की खुली छुट दे रहे है।
वही भीलवाड़ा मेघा हाइवे पर रामद्वारा से गर्ल्स स्कूल के बाहर तक नगर पालिका 10-10 रुपये लेकर पैदल चलने वाले फुटपाथ पर अतिक्रमण स्वयं ने करवा रखा है। जहां पर लारी वालों ने अपने टेंट तक लगा रखे है।
जिस कारण से प्रतिदिन गर्ल्स, बॉयज़ स्कूल आने जाने वाले सैंकड़ो विद्यार्थियों तथा राहगीरों को भारी वाहनों के बीच से गुजरना पड़ रहा है। फुटपाथ भयंकर अतिक्रमण की चपेट में होने से बसों में सफर करने वाले यात्रियों को डिवाइडर व सड़क के बीच खड़े रहना पड़ता है। तेज गति से निकलने वाले भारी वाहन आये दिन डिवाइडर तोड़ने के साथ डिवाइडर पर लगे विधुत पोल तक को उखाड़ देते है। हाइवे पर अतिक्रमण के कारण आये दिन बड़े हादसे हो रहे है और नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहा है।
व्यापारियों व आमजन की मांग है कि नगर में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को सुचारू करने, नगर में अतिक्रमण की आरही बाढ़ को रोकने की तरफ स्वयं प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।