*नहीं सहेगा राजस्थान को लेकर भाजपा द्वारा 6 विधानसभा में 26-27 जुलाई को बैठके होगी*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 25 जुलाई भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार की कुनितियो के खिलाफ नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम को लेकर भीलवाड़ा जिले की 6 विधानसभा में 26 27 जुलाई को नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा की अध्यक्षता मे बैठके होगी
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि नहीं सहेगा राजस्थान को लेकर 26 जुलाई को सहाडा विधानसभा में प्रातः 11:00 बजे स्वास्तिक वाटिका गंगापुर में, आसींद विधानसभा में दोपहर 2:00 बजे सवाईभोज स्थान में , मांडल विधान सभा में सायं पांच बजे मांडल मे
27 जुलाई को मांडलगढ़ विधानसभा में प्रातः 11:00 बजे महादेव मंदिर त्रिवेणी में, जहाजपुर विधानसभा में दोपहर 2:00 बजे लंका मुख्य हनुमान मंदिर में ,शाहपुरा विधानसभा में सांय पांच बजे धरती देवरा स्थान पर आयोजित होगी