अखिल भारतीय खटीक समाज के अंबालाल पटेल प्रांतीय उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश चावला भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष मनोनीत
भीलवाड़ा।(पंकज पोरवाल मोनु सुरेश छीपा) अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल चंदेल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल गोल्डमैन चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बंशीलाल पटेल और चेयरमैन रमेश खोईवाल ने प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर अंबालाल पटेल को मनोनीत किया गया एवं भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश चावला को मनोनीत किया गया। इस मौके पर चांदकरण खोईवाल शांतिलाल चावला, सत्यनारायण खोईवाल, जीपी खटीक पार्षद, शोभालाल डीडवानिया, जगदीश चंद्र खोईवाल श्यामलाल खींची पुष्पेंद्र पटेल, लक्ष्मीनारायण डीडवानिया, मुकेश चावला, प्रेमचंद खोईवाल, दिनेश खोईवाल व अन्य समाज जन मौजूद थे।