राधा-कृष्ण महिला मंडल के तत्वाधान में श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, निकाली भव्य कलश शोभायात्रा
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल ।मोनू सुरेश छीपा) राधा-कृष्ण महिला मंडल के तत्वाधान में पुरुषोत्तम मास में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार को लव गार्डन स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में हुआ।
कथावाचक पंडित शिव प्रकाश शास्त्री के सानिध्य में सुबह 8 बजे भव्य कलश शोभायात्रा चामुंडा माता मंदिर से निकाली गई। दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुई कथा के अंतर्गत आज प्रथम दिवस में श्रीमद् भागवत कथा की रूपरेखा की जानकारीऔर मंगलाचरण किया गया।
सच्चिदानंद स्वरूप के अंतर्गत सत चित और आनंद की अलग-अलग व्याख्या पर प्रकाश डाला गया। कथा सुनने के लिए क्षेत्र के सभी वासियों के अंतर्गत एक उत्साह बना हुआ है जिसके चलते काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई।