बैंकिंग न्यूज……*लाल डायरी पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करेगी – मोदी*
*लूट की दुकान का सबसे ताजा प्रोडेक्ट हैं लाल डायरी*
*सुशील चौहान*।मोनु सुरेश छीपा
भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में हाल ही में चर्चा में आई *लाल डायरी* का जिक्र करते हुए कहा कि *लाल डायरी कांग्रेस का डिब्बा गोल”* करेगी। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने सीकर में भाजपा की आओर से आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने राजस्थान की सत्ता धारी दल पर पेपर लीक माफिया का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक उधोग चल रहा हैं। मोदी ने कहा कि लाल डायरी के पन्ने खुलेंगे तो अच्छे-अच्छे निपटेंगे ।
अब कांग्रेस अपने सहयोगियों के दल का नाम बदलकर कर जनता को गुमराह करने आ रहे हैं। यूपीए से अब *आईं एन डी आई ए* यानी *इंडिया* बनाया हैं। भाजपा सरकार बनते ही भ्रष्टाचारियों की ख़ैर नहीं होगी।