तेज अकाशीय बिजली की गर्जना के साथ हुई भारी बारिश, अकाशीय बिजली से हुई भैस की मौत।
राजेश शर्मा धनोप। मोनु सुरेश छीपा
बुधवार की बीती रात 12:40 पर तेज गड़गड़ाहट, तेज चमचमाती बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस दौरान बिजली बंद रही तथा मोबाइल नेटवर्क भी धीमी गति से चला। बिजली की गर्जन इतनी तेज थी की घरों में सो रहे परिवारों की जाग हो गई। बादलों और बिजली की इतनी तेज गर्जना के साथ तेज बारिश को देखते हुए ऐसा लगा कि भगवान शिव का त्रिनेत्र खुल गया हो और प्रलय आया हो। बिजली गरजने की इतनी तेज आवाज थी जिससे ऐसे लगा कि कहीं आस-पास ही कोई भारी विस्फोट हुआ हो। लगातार चार-पांच दिन की उमस के बाद आमजन को इस बारिश से राहत मिली। यह प्रलय जैसी बरसात बिजली की तेज गर्जन, बादलों का गड़गड़ाहना मध्य रात्रि 1 घंटे तक चलता रहा। रात्रि में बिजली की चमक इतनी जोरदार थी कि ऐसा लगा जैसे दिन हो।
वही धनोप में बीती रात को आकाशीय बिजली गिरने से जगदीश पिता लादू बेरवा निवासी धनोप के बाड़े में बंधी हुई भैंस पर आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई। राजीव गांधी सेवा केंद्र धनोप की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से कमरे की पट्टी में दरार आई। बिजली गिरने से राम किशन कुम्हार के मकान में दरार आई। रामधन खाती के मकान में बिजली गिरने से दरार आई। गुरुवार को तहसीलदार बसंत कुमार पांडे व पटवारी प्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचकर मौका कार्रवाई की तथा मृत भैस का पोस्टमार्टम कराया गया।