*गुलाबपुरा चेयरमैन सुमित काल्या का फूंका पुतला पालिका ने दिया अतिक्रमी को नोटिस*
गुलाबपुरा।एसडीएम कार्यालय के बाहर चल रहे वार्ड 8 के अतिक्रमण धरने के 5 वे दिन आज भाजपा ने पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या का पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान विधायक जब्बरसिंह साँखला, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर,पूर्व चेयरमैन करतार सिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी,हुरड़ा ग्रामीण पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन सिखवाल,भाजपा नगरमंडल महामंत्री विकास मेवाड़ा, विकास पारीक,हुरड़ा ग्रामीण मंडल महामंत्री अनिल वैष्णव, ओम दायमा, पार्षद महादेव जाट, महेंद्र सिंह चुंडावत, रोहित चौधरी,हेमंत कुम्भकार,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर, सोहनलाल जांगिड़, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मंगल सिंह,रामदयाल जाट,मदनलाल वैष्णव, भंवरनाथ योगी आदि मोजूद थे। *नगर पालिका इओ तहसीलदार शिल्पा चौधरी ने बताया कि इस प्रकरण में अतिक्रमी को 3 दिन का नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है पालिका नियमानुसार कार्रवाई करेगी*। टीकम हेमनानी बिजयनगर गुलाबपुरा न्यूज। फ़ोटो।