मुस्लिम समाज द्वारा मुहर्रम पर ताजिया का जूलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकला।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय मुस्लिम समाज द्वारा इमाम हुसैन की याद में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी ताजिया शुक्रवार रात में व शनिवार को परंपरागत मार्ग से निकाला गया। शनिवार सुबह तेलीपाड़ा स्थित इमामबडा से ताजिया के जूलूस की शुरुआत हुई जो हुरडा रोड, बावड़ी चौराहे, भीलवाड़ा रोड़, टीकम चौराहे पर पहुंचा, इस दौरान कलाकारों भी विभिन्न करतबों को दिखाते हुए चल रहे थे। जूलूउ टीकम चौराहे पहुंचने पर मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का दस्तारबंदी की गयी। इसके बाद ताजिया का जूलूस सब्जी मंडी होते हुए इन्द्रा कोलोनी कर्बला पहुंचा! इस दौरान मोहर्रम इंतजामियां कमेटी सदर मास्टर मुस्तकीम , मुन्ना भाई, एडवोकेट शरीफ गोरी, सहित कमेटी के पदाधिकारी, समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे! इस दौरान पुलिस थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी मय जाप्ता के मौजूद थे।