*शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ (सियाराम) के पदाधिकारियों ने की शिक्षा निदेशक मोदी से भेंट*
*रविवार को ड्यूटी देने के एवज़ में क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग की*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा : 28 अप्रेल / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से भेंट कर वार्ता की एवं संगठन के आंदोलन को लेकर पूर्व में सरकार के साथ वार्ता के लिए दिए गए आश्वासन को लेकर मांग पत्र पर वार्ता करवाने की मांग की। संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि वार्ता के दौरान ग्रीष्मावकाश में विभिन्न प्रकार की ड्यूटी करने के एवज़ में उपार्जित अवकाश व क्षतिपूर्ति अवकाश का लाभ देने, 2015-16 में पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों की वेतन विसंगति दूर करने, पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों व व्याख्याताओं को पदोन्नति परित्याग करने का अवसर प्रदान करने, उच्चतम न्यायालय में सरकार की ओर से हलफनामा देकर तृतीय वेतन श्रंखला शिक्षकों की पदोन्नति करने, शिक्षकों के समस्त संवर्गों की बकाया सत्रों की डीपीसी करने,परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके शिक्षकों को महात्मा गांधी विद्यालयों में पदस्थापन देने सहित शिक्षकों की कई मांगों को लेकर वार्ता की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक मोदी का लम्बे बीमारी अवकाश के बाद स्वस्थ होकर पुनः कार्यभार ग्रहण करने पर संगठन की ओर से बुके भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया गया। निदेशक मोदी ने अपनी ओर से आश्वासन देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही ।