पहलगाम आंतकवादी हमले के विरोध में श्री रामधाम सदस्यों ने मौन जूलूस निकाल कर ज्ञापन सौंपा।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जम्मू कश्मीर पहलगाम आंतकवादी हमले के विरोध में श्री सतगुरु जी महाराज की प्रेरणा से अनंत श्री सुखराम जी ट्रस्ट, श्री रामधाम रामचौकी, बिराई, जिला-जोधपुर की शाखा गुलाबपुरा द्वारा पहलगाम आतंकी हिंसा के विरोध में सोमवार को मौन जूलूस निकाला व प्रदर्शन करते हुए उपखंड कार्यालय पहुँच कर एसडीएम रोहित सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आंतकीयो के खिलाफ केंद्र सरकार से अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए मांग की गई। इस दौरान कृपाराम भूतड़ा, रामप्रसाद भूतड़ा, शिवदयाल अग्रवाल, आलोकि राम भूतड़ा,जयंत भूतड़ा संदीप मेवाड़ा,धनराज, महर राठी,सावित्री लढा ,राजकुमारी भूतड़ा, सिमरन अग्रवाल, रागिनी भूतड़ा,ऊषा मोदी,राधा गोयल, चंदा काबरा, लाड़ ईनाणी, मधु शर्मा,लाली मेवाड़ा सहित मौजूद थे।
पहलगाम आंतकवादी हमले के विरोध में श्री रामधाम सदस्यों ने मौन जूलूस निकाल कर ज्ञापन सौंपा।

Leave a comment
Leave a comment