शिव मंदिर परिसर में पौधरोपण किया।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में ऊवली नदी किनारे स्थित महादेव मंदिर परिसर में आम, बिलपत्र, आवले,सहित आदि पौधे लगाए गए। पेड़ पौधे की सुरक्षा एवं देख भाल करने की जिमेदारी लि गई। वही महादेव मंदिर परिसर में गाजर घास शिव भक्त एक दिवसीय श्रमदान कर गाजर घास को हटाया। इस मौके पर जितेंद्र प्रजापत,नारायण माली,शक्ति सिंह शक्तावत, अनुपम जैन,शिव सेन,नारायण लक्ष्कार,मुकेश मेवाड़ा,प्रकाश गोस्वामी,सहित आदि मौजूद थे।