*भाविप शाखा भोजरास द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास, देव सेना सेवा समिति चेनपुरिया, तेजा सेवा समिति लक्ष्मणपुरा के संयुक्त तत्वाधान में लघु रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चेनपुरिया में मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर अगरबत्ती, माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत शाखा रक्तदान प्रभारी श्रीमान लादूराम जी जाट की अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम परिषद के सदस्यों द्वारा ब्लड संग्रहण टीम का ओपरना पहना कर स्वागत किया गया ।केशव ब्लड सेंटर देवली की टीम द्वारा 37 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। खेत में अत्यधिक कार्य होने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्र के रक्त वीरों ने रक्तदान किया। दो मात्र शक्तियों ने इस शिविर में रक्तदान किया। जीवन ज्योति समूह के श्रीमान मुकेश जी पूरी व श्रीमान राजेंद्र जी काबरा का रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भागीदारी रही।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्रीमान भंवर लाल जी शर्मा, शाखा पूर्व अध्यक्ष श्रीमान दुर्गा प्रसाद जी मालपानी पूर्व सचिव श्रीमान भंवर लाल जी टेलर, श्रीमान अशोक जी अजमेरा, शाखा वरिष्ठ सदस्य श्रीमान प्रमोद जी टेलर, श्रीमान फुल चन्द जी जाट, शाखा सचिव श्रीमान दुर्गेश जी जाट, शाखा वित्त सचिव अमर सिंह जी राठौड़, श्रीमान लालचंद जी गुर्जर, श्रीमान दिलखुश जी मेवाड़ा, आदि परिषद सदस्य उपस्थित थे। शाखा अध्यक्ष द्वारा सभी रक्त वीरों का धन्यवाद ज्ञापित किया।