*ब्रेंकिग….. राजेन्द्र गुढ़ा के जयपुर स्थित घर पहुंची जोधपुर पुलिस*
*सुशील चौहान*
भीलवाड़ा। पोक्सो एक्ट के मामले में बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के जयपुर स्थित आवास पर पहुंची जोधपुर पुलिस। विधानसभा में लाल डायरी के बाद चर्चा में आए गुढ़ा। पुलिस गुढ़ा से पूछताछ कर रही। जयपुर के अशोक नगर व एस एम एस थाना पुलिस भी मौजूद हैं। पुराना मामला हैं एक घंटे से कार्रवाई चल रही हैं। जोधपुर पुलिस के छह पुलिसकर्मी मौजूद हैं। गुढ़ा ने कल ही अपनी गिरफ्तारी की आशांका जताई थी