महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लघु उद्योग मेले के माध्यम से मंच उपलब्ध कराया
तीन दिवसीय मेले फुहार का शुभारंभ
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 3 अगस्त शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा तीन दिवसीय फुहार मेला शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन में लगाया गया| मेले का उद्घाटन अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सोनी ने दीप प्रज्वलन करके किया।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लघु उद्योग मेला का आयोजन शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा एक मंच उपलब्ध कराया गया जिससे महिलाएं स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो सकें मेला 13 वर्षों से लगातार आयोजित करते आ रहे हैं मेले में राखियां, कुर्तियां,साड़ियां ,कलात्मक ज्वेलरी, घरेलू तैयार मसाले, घरेलू सजावटी सामान एवं अन्य 60 से अधिक स्टॉल स्थानीय सर्व समाज की महिलाओं द्वारा लगाई गई
शास्त्री नगर महिला संगठन अध्यक्ष मधु समदानी ने मेला प्रभारी की जिम्मेदारी राधा न्याती व विनीता तापड़िया को गई,इस मेले में मुख्य अतिथी अखिल भारतीय माहेश्वरी संगठन की संगठन मंत्री ममता मोदानी, विशिष्ट अतिथी पश्चिमांचल की संयुक्त मंत्री शिखा भदादा, प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिला अध्यक्ष प्रीति लोहिया, सचिव भारती बाहेती, नगर सचिव सोनल माहेश्वरी, क्षैत्रिय सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र समदानी, नगर अध्यक्ष व सचिव, सभी क्षेत्र के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।
सचिव रेखा धूत व पूर्व अध्यक्ष सुनीता ने सभी अतिथियों का तीलक लगाकर व उपरना पहनाकर स्वागत किया |
मोना डाड ने मेले का संचालन किया शांता, सन्ना व सुनीता जाजू ने द्विप प्रज्वलन के समय महेश वन्दना प्रस्तुत कि|मेले के सभी स्टॉल का संचालन महिलाओं द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम में मंडल की सभी सदस्याएँ उपस्थित रही।