गंगापुर में वैष्णो देवी मंदिर स्थित चंद्रमौलेश्वर महादेव का कावड़ यात्रियों ने किया जलाभिषेक गंगापुर।
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार )
वैष्णो देवी मंदिर स्थित चंद्रमौलेश्वर महादेव जी के अभिषेक हेतु मातृकुंडिया स्थित महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा द्वारा लगभग 30 कावड़ियों द्वारा नदी का जल लाकर चंद्रमौलेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया। मंदिर पुजारी हर्षित वैष्णव ने बताया कि यात्रा में डीजे के साथ सभी कावड़िया एवं अन्य पैदल यात्री पैदल यात्रा में नाचते गाते हुए एवं भजन में झूमते हुए चंद्रमौलेश्वर महादेव पहुंचे वहां पर सभी कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जगह-जगह पर उन्हें पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया ।चंद्रमौलेश्वर महादेव पहुंचकर सभी ने महादेव जी का जल अभिषेक किया एवं आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर पर विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी एवं स्थानीय पार्षद विनायक शर्मा ने सभी कावड़ियों का स्वागत कर शिव जी पर जलाभिषेक किया।
कावड़ यात्रा में हर्षित वैष्णव,प्रदीप माली,बादल माली,लखन माली,अतुल माली,ललित माली,दिलीप माली,राहुल शर्मा,तुषार शर्मा,रितेश माली,कपिल शर्मा मोनू शर्मा,भावेश माली,नवरत्न बेरवा(छात्रसंघ अध्यक्ष)भरत वैष्णव,दिलकुश सैनी मंगल सिंह,बबलू शर्मा,राजू माली,चीकू वैष्णव,ओम प्रकाश,चमन माली,राकेश माली,मुन्ना,गणेश ने कावड़ यात्रा की। कार्यक्रम में जगदीश वैष्णव,गोविंद माली, सत्यनारायण चेचानी,नवीन माली,मनोज माली,राजू जागेटिया,केदार ,प्रदीप ,चिराग चेचानी,जगदीश माटोलिया, नारायण कुम्हार, कॉलोनी की सभी महिलाएं एवं बच्चे बच्चियां उपस्थित थे।