हुरडा गुलाबपुरा क्षेत्र को भीलवाड़ा जिले में ही यथावत रखने को लेकर सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजस्थान सरकार द्वारा नये जिलों की घोषणा के बाद हुरडा गुलाबपुरा क्षेत्र को शाहपुरा वासीयों द्वारा शाहपुरा जिले में मिलाने की अनुचित मांग के विरोध में हुरडा गुलाबपुरा वासियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन देकर हुरडा गुलाबपुरा क्षेत्र को भीलवाड़ा जिले में ही यथावत रखने की मांग की। हुरडा गुलाबपुरा क्षेत्र के कांग्रेस व भाजपा के पदाधिकारी, सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी संस्थाऐं, सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वाले में विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी, गजमल जाट, भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़, हनुमंत सिंह राठौड़, पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, एडवोकेट प्रदीप रांका, बार अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, मंडी अध्यक्ष भैरु लाल जाट, भैरु लाल पाराशर, उमरावसिंह चौरडिया, अशोक अजमेरा, अमर सिंह चौहान, सलीम बाबू, चेतन पाराशर सहित इत्यादि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।