*शाहपुरा बनेड़ा में पेयजल समस्या*
*आगुंचा माइंस का 30फ़ीसदी राजस्व शाहपुरा जिले को मिलेगा-मंत्री जोशी*
*अधीक्षण अभियन्ता को दिए आदेश*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा- शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र की की पंचायतों में आरही पेयजल समस्या के निस्तारण को लेकर आज पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल जिला प्रभारी व जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी से मिला। जीनगर ने जोशी से मुलाकात करते हुए शाहपुरा, बनेड़ा व रायला पंचायतों में पेयजल की आ रही समस्याओं तथा आगुंचा माइंस की रॉयल्टी के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस पर मंत्री जोशी ने बताया की आगुंचा माइंस का खनन कोठिया के खेड़ा पलोला में होने से 30% हिस्सा शाहपुरा जिले को इसका राजस्व मिलेगा और शाहपुरा पंचायतों और बनेड़ा रायला में पानी की कमी आ रही समस्यो के लिए अधीक्षण अभियन्ता को फोन कर तत्काल समस्या को दूर करने के आदेश प्रदान किए।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, शाहपुरा मंडल अध्यक्ष वरिष्ट पार्षद हमीद खा कायमखानी,पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी,पूर्व पार्षद सद्दीक पठान उपस्थित थे।