श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ सेवा उपचार केंद्र में उत्साह पूर्वक संगीतमय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्री मारुति नंदन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भगवान कृष्ण, गौ माता, भगवान श्री राम, हनुमान जी, भोलेनाथ बाबा महाकाल व नंदलाल यशोदा मैया के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में बाजरे का खींच का महा प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया गया।इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र सिंह जोधा मय स्टाफ के व नगर के गणमान्य नागरिक धर्म प्रेमी बंधु प्रभात फेरी महिला मंडल मोती नगर व लायंस क्लब विजयनगर सहित कई धर्मार्थ संस्थाओं के प्रतिनिधि धर्म प्रेमी गौ सेवक कार्यक्रम में उपस्थित हुए, जिन्होंने गौ सेवा के निमित्त हरा घास, गुड, ज्वार और आर्थिक सहायता करते हुए गौ सेवा में धर्म का लाभ उठाया, गौ भक्त प्रभु चौधरी की ओर से देशी घी की लापसी बनवा कर सभी गौवंशो की खिलाई गई। इस दौरान किशोर राजपाल, मुकेश शर्मा, सागर नुवाल, जगदीश चौबे, सुमित दाधीच, कमल शर्मा सत्यनारायण प्रजापत, नवनीत जांगिड, अर्जुन सोनी पत्रकार टीकम हेमनानी, योगेश त्रिवेदी, प्रेमचंद सिंधी, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, नवनीत कास्ट, सुरेश शर्मा, कुलदीप आचार्य, पिंटू वैष्णव, रमेश सोनी हरीश शर्मा, रोहित चौधरी, शुभम टेलर, पवन प्रजापत आदि कई धर्म प्रेमी बंधु मौजूद थे।
श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment