*कोहरे के आगोश में हाईवे 758 हेडलाइट के सहारे वाहन, ठण्ड के बचाव में गुरलाँ में अलाव तापते बुजुर्ग, युवा*
@सत्यनारायण सेन गुरलाँ
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार
को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने सर्द हवा, कोहरे ने सर्दी के तेवर तीखे कर दिए। दिन भर क्षेत्र कोहरे की चादर में सिमट नजर आया।हाईवे 758 हेडलाइट के सहारे रेगते नजर आए
तेज सर्दी के प्रभाव से इंसान ही नहीं जानवर भी ठिठुरते नजर आए, वहीं दूसरी ओर चाय की थडियों पर भीड़ नजर आई। दिनभर अलावों के दौर जारी रहे। सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए होने के कारण क्षेत्र में काफी ठंड का एहसास हुआ। दिन ढलने तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए ठंड के कारण आमजन जहांगर्म लबादे ओढे नजर आए तो कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते से नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी को क्षेत्र में बारिश होने का भी अनुमान है, जिससे सर्दी में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। उधर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नामित मेहता ने शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए सोमवार को कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित करने पर छात्र खुश नजर आए कई छात्र मकरसंक्रांति नजदीक होने से छतों पर पतगं उडाते हुए नजर आए