🚩 चलो 🚩
सरदार नगर से खाटू श्याम ,जीण माता, सालासर धाम दर्शन हेतु कल दो बसें होगी रवाना ।
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
क्षैत्र के सरदार नगर से कल दो निजी बसों के द्वारा खाटुश्याम,जीनमाता, सालासर धाम यात्रा के लिए रवाना होगी । चौधरी बस सर्विस के मैनेजर सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि ये यात्रा दिनांक 12 अगस्त 2023 शनिवार शाम 07 बजे भीलवाड़ा से रवाना होगी और 09 बजे सरदार नगर पहुंचेगी। जहां से सभी यात्रियों को लेकर रवाना होगी अगले दिन प्रात: काल खाटुश्याम के दर्शन कराकर ,जीण माता दर्शन कराकर, रविवार शाम तक यात्रा सालासर धाम पहुंचेगी जहां पर सभी श्रद्धालुओ को बालाजी महाराज के दर्शन लाभ दिलाया जाएगा।इस यात्रा के लिए मात्र 1000 रुपये प्रति यात्री सशुल्क रखा गया है जिसमे दोनों समय का भोजन व किराया रखा गया है ।ये यात्रा महीने हर शनिवार व रविवार को रखी जा रही है जिसमें सभी श्रद्धालुओ को दर्शन लाभ से परिपूर्ण किया जा रहा है ।