*भाविप शाखा भोजरास द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा आज गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के प्रथम चरण में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चेनपुरिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा,व राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुरा विद्यालयों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर तिलक व अगरबत्ती लगा कर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की। तीनों विद्यालयों में 5 शिक्षक व तीन शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर, श्रीफल, लेखनी,ओपरना व शाखा द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 17 छात्र व छात्राओं को प्रत्येक को दो कॉपी दो पेन व सर्टिफिकेट देखकर अभिनंदन किया गया। तीनों विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 173 छात्र-छात्राएं थी। इस अवसर पर भोजरास शाखा अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य हरनाथ गुर्जर, अशोक अजमेरा व भंवर लाल टेलर ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का वर्तमान परिपेक्ष में महत्व पर विद्यालय के बच्चों को अवगत कराया। शाखा सचिव दुर्गेश जाट, गुरु वंदन प्रभारी जगदीश टेलर, रामपाल बेरवा, लालचंद गुर्जर, सांवर लाल धाकड़, लादूराम जाट, पूरणमल मानावत, रामलाल जाट, ओम प्रकाश चौहान आदि परिषद सदस्य उपस्थित थे।विद्यालय स्टाफ द्वारा परिषद सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।