- वैष्णव बैरागी सेवा समिति बिजयनगर व गुलाबपुरा के पदाधिकारी समाज के मंदसौर कार्यक्रम में लिया भाग।
=====
विजयनगर( पत्रकार रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर व गुलाबपुरा वैष्णव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मंदसौर (एमपी) में आयोजित वैष्णव बैरागी कोर कमेटी के सम्मान समारोह में हुऐ शामिल। बिजयनगर वैष्णव सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव ने बताया कि वैष्णव बैरागी कोर कमेटी मंदसौर के अध्यक्ष महेश चंद वैष्णव द्वारा प्रतिभवान सम्मान समारोह में गुलाबपुरा सेवा समिति अध्यक्ष अनिल वैष्णव, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, नंदराम वैष्णव, रघुवीर वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव,बालकिशन वैष्णव, बिजयनगर से महावीर प्रसाद वैष्णव, देवीलाल वैष्णव, राजेश वैष्णव, सहित ने कार्यक्रम में भाग लिया।