खैराड़ क्षेत्र के शिव भक्तों ने धूमधाम से भगवा रंग में रंग निकाली कावड़ यात्रा।
महावीर वैष्णव
महुआ क्षेत्र के माल का खेड़ा पंचायत के भटखेड़ी गांव के पास स्थित मेज नदी महादेव से कावड़ भरकर सीता का कुंड महादेव मंदिर तक 108 कावड़ यात्रियों के द्वारा जय भोले, बम भोले के जयघोष के साथ बड़ी धूमधाम से रविवार को कावड़ यात्रा निकाली गई। इस कावड़ यात्रा में माल का खेड़ा,गुलजी का खेड़ा,उन्द्रो का खेड़ा,किशोरपुरा, मांड्यारड़ी के ग्राम वासियों द्वारा ड्रोन के माध्यम से पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया। कावड़ यात्रा के दौरान खैराड क्षेत्र के मलका खेड़ा क्षेत्र के आसपास के सभी ग्रामीण शिव भक्तों ने भाग लिया। यह कावड़ यात्रा आचार्य पंडित कमलेश कुमार शर्मा के परम सानिध्य में निकाली गई। इस कावड़ यात्रा के पवित्र जल से सीता का कुंड महादेव का आचार्य पंडित कमलेश शर्मा के मुखारविंद से विभिन्न मंत्रोच्चारण द्वारा विधि विधान पूर्वक अभिषेक किया गया। पंडित बाबूलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण (सावन) का पावन महीना 04 जुलाई से शुरू हुआ जो 31 अगस्त, तक चलेगा। इस पवित्र महीने में भगवान शंकर को मनाने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शिव भक्तों द्वारा कठिन कावड़ यात्रा भी की जाती है। इसी को मध्य नजर रखते हुए खैराड़ क्षेत्र के सीता का कुंड शिव भक्तों ने भी कावड़ यात्रा का आयोजन किया। सभी कावड़ यात्राओं ने भगवा ड्रेस में अपने आप को रंग कर पूरे खैराड़ को भगवामय कर जय भोले, बम भोले, बाबा ने बुलाया है कावडिया आया है, भम भम भोले,मस्ती में डोले के जयघोष से गुंजायमान किया। भोले के भक्त डीजे की धुन में नाचते गाते बड़े धूमधाम से मतवाले हुये। निंबाहेड़ा झांकी ग्रुप के द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की झांकियां, ताजिया, घोड़ा ,घोड़ी आकर्षण का केंद्र रहे । कावड़ यात्रा के दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, सीताकुंड विकास समिति के अध्यक्ष शंभू लाल गुर्जर, साधु सीताराम दास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा, सीताराम बलाई,माल का खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि राम लाल मेघवंशी, पूर्व सरपंच प्रकाश चंद्र पुरोहित,जलीन्द्री जीएसएस व्यवस्थापक प्रकाश चंद्र बैरागी, सोराज सिंह चौहान, जलीन्द्री सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल शर्मा,माल का खेड़ा उपसरपंच रामदेव तेली,भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष उजेश बंजारा, माल का खेड़ा जीएसएस अध्यक्ष वेद राज गुर्जर,श्यामपुर जीएसएस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष पप्पू लाल बंजारा, शिवराज सिंह सोलंकी, अर्जुन सिंह, श्री रामनाथ योगी, राजकुमार आगाल, हीरालाल लोहार, शंकर लाल बंजारा, भंवर लाल माली, लारसिंह बंजारा, मुरली बंजारा, राजू सिंह सोलंकी , चांदमल माली,महेन्द्र गुर्जर धनराज सिंह, शिव प्रकाश झंवर, मदन सुथार मनोज बैरागी,हेमराज सिंह सोलंकी, अर्जुन माली, विनोद बंजारा इत्यादि कई शिव भक्त मौजूद रहे।