नेशनल हाईवे 158 निर्माण में जन समस्याओं को लेकर वार्डवासियों के पार्षद अनिल सिंह तंवर के सानिध्य में उपखंड अधिकारी संजीव कुमार खेदर को सोपा ज्ञापन।
आसींद से
मुकेश रेगर की रिपोर्ट
पार्षद अनिल सिंह तवंर के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
पट्टा धारकों को 1 साल से लेण्ड का मुआवजा नही मिलने से दर-दर भटकने पर मजबूर नगर पालिका एवं नेशनल हाईवे के बीच अटका मुआवजा। नेशनल हाईवे भूमि पर बनाई सड़क। उपखंड अधिकारी ने 10 दिन में कमेटी घटित कर जांच करवाने दिया आश्वासन मुआवजा प्राप्त कर्ता ने मुआवजा नहीं मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी।
आसीन्द शुक्रवार को वार्ड नंबर 22 पार्षद अनिल सिंह तँवर ने विभिन्न जन समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार खेदर को ज्ञापन सोपा और बताया कि नेशनल हाईवे 158 द्वारा नगरपालिका आसीन्द मैं निर्माण कार्य संचालित है जिसमें वार्ड नंबर 22 में संचालित निर्माण कार्य में हाईवे के अधिकारियों द्वारा वार्ड 22 ब्यावर रोड चुंगी नाका रावणा राजपूत कॉलोनी, बलदेव नगर के गंदे पानी व बारिश के पानी की निकासी को लेकर रास्तो के सामने पाईप एवं नाली निर्माण मैंने नाले तक निर्माण नही किया जा रहा है। जिसको लेकर वार्ड वासी काफी परेशान और चिंतित है तथा मास्टर प्लान की लिंक सड़को एवं कन्वर्शन सुधा सड़कों के रास्तों को एनएच मार्ग से नही जोड़ा रहा है। जिससे आमजन को आवागमन एवं व्यवसायिक पट्टाधारको को काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है।
नेशनल हाईवे द्वारा नगर पालिका के खाते में मुआवजा राशि 1 वर्ष पूर्व डाल दी थी किंतु प्लांट धारको को अभी तक नगर पालिका से मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हो पाई जिससे पट्टा धारक मुआवजा लेने को लेकर दर-दर भटकने पर मजबूर है। पालिका के अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि नेशनल हाईवे सड़क का निर्माण आवाप्त भूमि के अनुसार नहीं किया गया है जिससे मुआवजा राशि देने में काफी परेशानी आ रही है। नेशनल हाईवे नगर पालिका एनएच विभाग के बीच में मुआवजा राशि अटकी हुई है विभाग एक दूसरे के ऊपर कमियों का लगा रहे आरोप। उपखंड अधिकारी संजीव कुमार खेदर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि अति शीघ्र ही 10 दिवस में नवीन कमेटी गठित करवाकर पुनः उक्त सड़क निर्माण में आवाप्त की गई भूमि की जांच करवाई जाएगी तथा उक्त लोगों को अति शीघ्र मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
वार्ड वासी एवं मुआवजा धारी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अतिशीघ्र निर्णय नहीं होने पर आंदोलन की राह अपनाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पार्षद अनिल सिंह तँवर ने कहा कि जब तक उक्त मुआवजा धारियों को मुआवजा वितरित नहीं हो जाता है तब तक सड़क निर्माण कार्य बंद करवाया जाये।
ज्ञापन में देने में घनश्याम सिंह नवीन टेलर कमलेश टेलर लक्ष्मण सिंह पृथ्वी सिंह ईश्वर लाल आदि उपस्थित थे। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कस्बे वासी