*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 11वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में चौथे दिन क्रमिक अनशन धरने पर दिव्यांग संघ शाहपुरा के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
आज दिनांक 12-1-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर चौथे दिन दिव्यांग संघ शाहपुरा के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया । संघर्ष समिति के महासचिव व अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व सयोंजक रामप्रसाद जाट ने क्रमिक अनशन धरने पर बैठे दिव्य संघ शाहपुरा के अध्यक्ष किशन तेली के नेतृत्व में सदस्य शंकर लाल सोलंकी जडावदेवी गाड़िया लोहार बजरंग लाल कुम्हार अजय टेलर छोटू लाल वैष्णव ओम प्रकाश खटीक गलाराम गाचा महावीर बैरवा मनोज जीनगर धर्म सिंह यादव राजू लाल चावला सूरत राम कुमावत शांतिलाल माली शहाबुद्दीन गोपाल कुमावत हंसराज जाट सहित कई सदस्यों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया।
दिव्यांग संघ शाहपुरा के सदस्यों एवं संघर्ष समिति के सदस्यों और अधिवक्ताओं ने शाहपुरा जिला को समाप्त करने के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की।
इस मौके पर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के रामेश्वर लाल सोलंकी नरेश बूलिया सुनील मिश्रा धनराज जीनगर राजेंद्र बोहरा अजय प्रताप सिंह नवीन जैन प्रवीण पारीक रवि शंकर उपाध्याय अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सह सचिव कमलेश मुंडेतिया कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा वरिष्ठ अधिवक्ता नमन ओझा चावण्ड सिंह अंकित मालू शरीफ मोहम्मद प्रियेश यदुवंशी पीएलवी अभय गुर्जर मौजूद रहे।
*अधिवक्ताओं एव जिला बचाओ संघर्ष समिति ने बैठक कर लिए महत्वपूर्ण निर्णय*
अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि जिला बचाओ संघर्ष समिति की बैठक आज 12:00 बजे संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा और संयोजक रामप्रसाद जाट की अगवाई में हुई जिसमें कहीं महत्वपूर्ण निर्णय ले गए इसके तहत शाहपुर जिले को पुन जिले का दर्जा मिलने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा और शहर और ग्रामीण क्षेत्र में संघर्ष समिति के सदस्य जाकर आमजन को जोड़ते हुए जिले के महत्व के पंपलेट एवं पीले चावल वितरण कर 28 जनवरी को ब्लैक डे के रूप में संपूर्ण शाहपुरा बंद रखा जाकर विशाल रैली और आमसभा का आयोजन किया जाएगा एवं शाहपुर जिले की संपूर्ण तहसीलों में शाहपुरा को जिला बनाए रखना का ज्ञापन दिया जाएगा तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुहिम चलाकर आमजन की भागीदारी आंदोलन में सुनिश्चित की जाएगी ।का सहयोग लगातार मिल रहा है।
*अखिल भारतीय रेगर महासभा शाहपुरा कल 13 जनवरी को देगा अनशन धरना*
जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कहा कि 13 जनवरी को क्रमिक अनशन धरना पर अखिल भारतीय रेगर महासभा शाहपुरा के सदस्य बैठकर धरना देंगे।