सोलह सिंगार के साथ तीज प्रतियोगिता आयोजित हुई सांगानेर माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन
मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 22 अगस्त सांगानेर माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं द्वारा सोलह सिंगार के साथ तीज प्रतियोगिता आयोजित की अध्यक्ष संजू डाड व प्रेमलता डाड के तत्वाधान में मंडल की सदस्यों द्वारा सावन महोत्सव में मीसेज तीज प्रतियोगिता रखी गई सभी महिलाएं लहंगा चुन्नी तथा लहरिया मैं सज धज कर आई रीति-रिवाजों व हमारी संस्कृति के अनुसार सभी सोलह सिंगार करके आई प्रतियोगिता दो वर्गो में रखी गई
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 40 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं में रखी जिसमें सभी बढ़-चढ़कर भाग लिया मंच संचालन नेहा डाड द्वारा किया गया महेश वंदना लीना कोठारी द्वारा गाई गई इस अवसर पर मंडल की गायत्री देवपुरा सुनीता आगाल, पुष्पा चैचानी सीमा डाड
रचना डाड गायत्री आगाल
टीना आगाल कविता आगाल,मंजू काबरा अर्चना डाड संग सांगानेर की अन्य महिला सदस्यों की उपस्थिति थी
40 वर्ष से कम में प्रथम स्थान सुरभि डाड द्वितीय स्थान शिवानी भदादा वह 40 से ज्यादा उम्र में प्रथम प्रेमलता आगाल द्वितीय रचना डाड रही सरप्राइस गेम में मोनिका चैचानी प्रथम तथा बेस्ट डांस में अर्चना डाड को पुरस्कृत किया गया