*भाजपा ने चुनाव आयोग विभाग में जिला एवं विधानसभा संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त किया*।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 24 अगस्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी संभाग सह प्रभारी अतर सिंह भडाना, जिला संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के अनुशंसा पर भाजपा की चुनाव आयोग विभाग की जिला एवं सात विधानसभा के संयोजक व सहसंयोजक टीम नियुक्त कि गई भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि चुनाव आयोग विभाग के जिला संयोजक उम्मेद सिंह राठौड ,सह संयोजक गोपाल तेली, गोपाल सोनी को नियुक्त किया गया सात विधानसभा में भीलवाड़ा विधानसभा के संयोजक शिवलाल शर्मा, सह संयोजक कुशल साहू नागेंद्र सिंह राव, शाहपुरा से संयोजक अंकित शर्मा सह संयोजक विनोद सनाड्य महेंद्र कुमार रायका ,आसींद से संयोजक श्रवण लाल गुर्जर सहसंयोजक ईश्वर खटीक, पीयूष मेवाड़ा को, सहाडा विधानसभा से संयोजक कैलाश मेहता सह संयोजक अरविंद चौधरी, संतोष पारीक, मांडल विधानसभा से संयोजक बाबूलाल आचार्य सहसंयोजक विनोद तिवारी, राकेश जैन, मांडलगढ़ विधानसभा से संयोजक अनिल पारीक सहसंयोजक सावर रेबारी, सुनील जोशी ,जहाजपुर विधानसभा से संयोजक अमित बिरला सह संयोजक सत्यनारायण तेली कमल गोड को नियुक्त किया ,आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की चुनाव आयोग विभाग कि टीम को नियुक्त कर संयोजक व सहसंयोजक जिले भर के कार्य देखेंगे