महिला अधिवक्ताओं ने मनाया लहरिया,सावन
मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा।जिला अभिभाषक संस्था कि पुस्तकालय अध्यक्ष सरिता स्वर्णकार ने बताया कि कि आज जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा के तत्वाधान में अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी कचोलिया और उपाध्यक्ष गोपाल सोनी के सानिध्य में महिला अधिवक्ता संग का सावन महोत्सव व लहरिया प्रतियोगिता और सावन के रंग, अधिवक्ताओं के संग कार्यक्रम महेश छात्रावास में इस वंदना व कार्यकारिणी के रेवेन्यू महासचिव रामपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास लोमस, संयुक्त सचिव विजय कुमार शर्मा, पुष्पा औरडिया,मनोरमा बारू ,सन्नु मेवाफरोश, ने दीप पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कई कार्यक्रमों का आयोजन आज किया गया जिसमें लहरिया प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता सुवालका
द्वितीय किर्ति सोलंकी
तृतीय ललिता शर्मा
डांस प्रतियोगिता में
प्रथम हेमलता राव,
द्वितीय अदिति सेठिया, आशमा खान
तृतीय दर्शना जैन चेयर रेस में
प्रथम कोशल्या ग्वाला द्वितीय निक्की बाला प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रथम वन्दना चौखड़ा सरिता स्वर्णकार
द्वितीय श्रुर्ति शर्मा ,कार्यक्रम में अनीता व्यास,सीमा शर्मा, प्रियंका सोनी,चांदी पाण्डे़,भगवती शर्मा,नीलम बाहेती,स्वीटी लालवानी,नेहा कोठारी, संगीता सुवालका,सुशीला बैरवा,चन्चल पाराशर,निभा जोन,वर्षा सोलंकी,पुजा सोनी पुजा शर्मा,निशा राजपुत,नेहा भण्डारी,सहित अभिभाषक संस्था कि सभी महिला अधिवक्ता उपस्थित थी ।
निर्णायक के रूप में अलप्ना कचोलिया व रजनी वैष्णव रही कार्यक्रम का संचालन सपना कोठारी ने किया।
सभी अतिथियों का धन्यवाद श्रुर्ति शर्मा ने किया।