बिजोलिया में स्मैक के साथ एक गिरफ़्तार
मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान
बिजोलिया : थाना पुलिस ने आज एक अधेड़ को स्मैक के साथ हिरासत में लिया है । थानाधिकारी उगमाराम बैनीवाल ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के नज़दीक माजी साहब का खेड़ा की पुलिया के नज़दीक एक संदिग्ध अधेड़ दिखाई दिया । जिससे पूछताछ एवं तलाशी करने पर पुलिस को उसके पास से 5 ग्राम स्मैक मिली । पुलिस ने राजपुरा सिंगोली एमपी निवासी ज़ाकिर हुसैन से स्मेक ज़ब्त कर अधेड़ को हिरासत में लिया है । पुलिस मामले की जाँच में जुटी है