2023 में भाजपा स्पष्ट बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी!.. मेवाडा
भाजपा प्रकोष्ठ जिला संयोजक ,सहसंयोजकों की बैठक आयोजित
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 28 अगस्त भाजपा जिला कार्यालय पर प्रकोष्ठ जिला संयोजक व सहसंयोजक की बैठक जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता व मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल के आतिथ्य में भारत माता को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुई!
बैठक का संचालन जिला महामंत्री बाबूलाल टाक ने किया मेवाडा ने उद्बोधित करते हुए कहां प्रकोष्ठ का पार्टी में विशेष महत्व है! मैं ने भी प्रकोष्ठ में रहते हुए प्रदेश स्तर तक कार्य किया उसी की देन है आज पार्टी ने मुझे जिला संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का दायित्व दिया है !अभी पार्टी का मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंतर्गत सदस्यता अभियान चल रहा है आप ज्यादा से ज्यादा आम नागरिक को पार्टी के सदस्य बनाएं!
मेवाडा ने बताया आगामी कार्यक्रम परिवर्तन यात्रा में प्रकोष्ठों को महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी हैं!तथा कांग्रेस सरकार की कुशासन भ्रष्टाचार जंगल राज किसान व महिला विरोधी सरकार से जनता तंग आ चुकी है! आने वाले 2023 में जनता भाजपा को स्पष्ट बहुमत प्रदान करेगी! क्योंकि देश में मोदी सरकार की उपलब्धियां किसी से छुपी नहीं है! आपको तो सिर्फ जनता के बीच जाना है अपनी बात को रखना है! बैठक में सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक रितु शेखर ने सभी को प्रारूप वितरित किए! भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि बैठक में विभिन्न भाजपा प्रकोष्ठों के गोविंद नारायण राठी, नरपत सिंह चुंडावत ,रामस्वरूप वैष्णव ,हेमेंद्र सिंह राणावत, अंबालाल कुमावत, पंकज मानसिहका ,दुर्गा लाल बारेठ, राम सिंह शक्तावत, मुकेश चेचानी ,राजेंद्र बोहरा,गजेंद्र सिंह चाहर, ओमप्रकाश काबरा, राजकुमार ईनाणी, कल्याणमल गुर्जर,विजय हिंगोरानी, दिनेश कोगटा, मनोज शर्मा ,आलोक पलोड, रेखा देवी अजमेरा , लादू लाल गुर्जर, अमर सिंह राठौड़, देवेंद्र गोयल के साथ ही गोपाल तेली, दिनेश सुथार, धर्मवीर सिंह कानावत, मनोज बुलानी, पीयूष सोनी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे!