जिला कलक्टर महोदय को अवैध शराब की दुकान को हटाने के लिए महिलाओ ने दिया ज्ञापन।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
कृषि मंडी के पास खेतों के पास अवैध शराब की दुकान लगाने से आसपास कि काश्तकार महिलाएं परेशान व डरी सहमी है पूर्व में भी प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन दुकान नहीं हटाई ।
वर्तमान में खेतों की कटाई चल रही है महिलाओं को अकेले खेत जाना होता है लेकिन अवैध शराब की दुकान पर शराबियों का ताता लगा रहता है और शराबी वहीं बैठे रहने से आने जाने वाली महिलाओं को डर लगता है इसलिए खेतों में जाना बंद कर दिया है
जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन किया कि शीघ्र अवैध दुकान को नहीं हटाया गया तो वहां पर कोई बड़ी घटना हो सकती है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
कैलाश धाकड़(एडवोकेट)ने बताया कि ज्ञापन में भेरूलाल धाकड़, गोपाल नायक ,राजू माली, दिनेश माली, कैलाश धाकड़ , संतोष ,लाली बाई ,भूरी,गीता,प्रेम एवम सैकड़ों महिलाए थी