*भाजपा सदस्यता अभियान के चौथे चरण के अन्तर्गत नये सदस्यों को जोड़ा*
*बनेड़ा -परमेश्वर दमामी। मोनू सुरेश छीपा*
भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के चौथे चरण के अन्तर्गत बनेड़ा में भाजपा मंडल महामंत्री शंकर कुमावत,विनोद शर्मा , परमेश्वर दमामी भाजपा मिडिया सह-संयोजक विधानसभा शाहपुरा -बनेडा की अगुवाई में ,व पूर्व उपप्रधान गोपाल माली के सानिध्य में भाजपा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत नवमतदाताओ को पार्टी की रीतिनीति से अवगत कराते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई ।इस अवसर पर युवा नेता सुरेश गिरी ,शंकर गाडरी , जगदीश गाडरी,जमना लाल गाडरी , हेमराज माली ,ललित माली ,सावर तेली , इमरान मिस्त्री,मिश्री लाल कुमावत, सहित भाजपाई उपस्थित थे।