*डीडवाना: जिले के कुचामन सिटी के डेगाना वार्ड संख्या 4 से एक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है..!!*
*31 अगस्त गुरुवार 2023-24*
डीडवाना: जिले के कुचामन सिटी के डेगाना के वार्ड संख्या 4 से एक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस रुबीना बानो डेगाना जंक्शन वार्ड नंबर 4 से दिनांक 25- 8-2023 को दिन के 12:00 बजे रोहित सेन रसाल कुचामन सिटी के साथ में निकल कर चली गई है दोनों ने अपने अपने मोबाइल फोन नंबर को बंद कर रखे हैं इसका आज तक उनका किसी तरह का पता नहीं लग पाया है। पुलिस में गुमशुदा की रिपोर्ट दे दी गई है लेकिन पुलिस वालों की जांच में अभी तक किसी भी फोन की लोकेशन नहीं मिलने से पुलिस उन्हें ढुढने में विफल रही है। इसलिए पूरे घरवाले दोनों के माता-पिता बहुत ही परेशान हैं। दुसरी और कई सोशल मीडिया पर भी फोटो भेज कर तलाश की गई परन्तु अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है इसलिए आप सभी से क्षमा प्रार्थना हे कि आप इस दोनों को कहीं पर भी दिखाई दे तो आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर तुरंत ही उनकी जानकारी दे और अगर आपके आसपास कोई भी पुलिस चोकी नही है तो आप इस नंबर पर 9166230463 पर भी कोल करके बता सकते हैं हम आपके आभारी रहेंगे आगे क्या लिखूं आप खुद ही समझदार हैं।