*कार्यकर्ता बूथ संगठन संरचना, मतदाता पुनर निरीक्षण शीघ्र पूर्ण करें- डॉ महेंद्र सिंह* भाजपा का मेरा बुथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, शहर मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 30 अगस्त भाजपा जिला संगठन द्वारा चुनाव को लेकर बूथ संगठन संरचना, मतदाता पुनर निरीक्षण,पूर्ण विस्तार को लेकर संगठनात्मक अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज प्रातः भाजपा जिला कार्यालय पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अजमेर संभाग चुनाव प्रभारी एवं पूर्व भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व उत्तर प्रदेश मंत्री डॉ महेंद्र सिंह( लखनऊ) के मुख्य आथित्य में, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, सांसद सुभाष बहेड़िया के विशिष्ट आथित्य ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में संगठन की अति आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, आसींद विधायक जबर सिंह सांखला, सभापति राकेश पाठक, पूर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली उपस्थित थे इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से आए डॉ महेंद्र सिंह ने मेरा बुथ सबसे मजबूत के तहत चुनाव संकल्पना को लेकर बुथ संगठन संरचना, मतदाता पुनर निरीक्षण, पूर्ण विस्तार से पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि इसे शीघ्र पूर्ण करें उन्होंने कहा कि प्रत्येक मोर्चा द्वारा एक-एक बूथ पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर आने वाले चुनाव का विजय मंत्र दिया उन्होंने कहा कि बी एल ओ, बी एल ए 2 की कड़ी में समन्वय बैठाकर बुथ लेवल तक नव मतदाता को ज्यादा से ज्यादा जोड़े, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने उद्बोधन में कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा-2 सिर्फ भाजपा की ही नहीं, यह आमजन की यात्रा है बेणेश्वर धाम से प्रारंभ होने वाली यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आथित्य एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व मे प्रारंभ होगी जो प्रत्येक जिले में विधानसभाओं से मुख्य मार्गो से होकर निकलती हुई कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार ,जंगल राज, को लेकर जनता में व्याप्त आक्रोश से आमजन को सीधा जोड़ेगी इस अवसर पर राजकुमार अचलिया, वेद प्रकाश खटीक, बाबूलाल टाक, प्रहलाद त्रिपाठी, कैलाश जीनगर, अनिल जैन, डॉ राजा साध वैष्णव, राधेश्याम सोमानी ,शंकर लाल जाट, अनिल चौधरी,कैलाश सोनी,अजीत सिंह केसावत, मनीष पालीवाल, पीयूष डाड,अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंघीवाल,मंजू पालीवाल राजेश सेन, पुरण डीडवानिया, इमरान कायमखानी आदि उपस्थित थे