देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा शाहपुरा ने गुरूवार को अपनी पर्यावरण पहल ‘पीएनबी पलाश’ के अंतर्गत शाखा में आने वाले अपने सम्मानित ग्राहकों को पौधे वितरित किए।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार देवानी ने बताया कि इस अभियान से ऊर्जा और संसाधन संरक्षण, कागज कटौती, अपशिष्ट प्रबंधन और सुव्यवस्थित डिजिटल प्रक्रियाओं जैसे उपायों के माध्यम से लागत बचत और परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा, इस परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में सक्रिय रूप से योगदान देना, सीमित संसाधनों का कुशल प्रबंधन अपनाने को बढ़ावा देना और सक्रिय कर्मचारी जुड़ाव को बढ़ावा देना है।
इस पहल के तहत, पीएनबी प्रबंध निदेशक द्वारा बैंक के एक लाख से अधिक कर्मचारियों से न्यूनतम दो पौधे प्रति व्यक्ति लगाने का आव्हान किया गया है।
इस मौके पर शाखा के सभी स्टाफ सदस्य एवं सम्मानित ग्राहक गण मौजूद रहे।