गंगापुर में महामृत्युंजय महादेव मंदिर में छप्पन भोग लगाकर महा आरती की,,,,,,,
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) ज्ञान जी का चौक मित्र मंडल के तत्वाधान में श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में प्रातः 9:00 बजे रुद्राभिषेक, दोपहर 12:00 महिला मंडल के द्वारा संकीर्तन किया गया और रात्रि को छप्पन भोग ,भव्य श्रृंगार एवं महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चों की सहभागिता रही इस अवसर पर भगवान शंकर की प्रतिमा से पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया जिसमें पंडित किशन वैष्णव, रामनारायण वैष्णव ,सुनील जोशी, सुरेश सिंघवी, प्रशांत सिंघवी, राजेश समदानी ,अमित रांका, रतनलाल शर्मा, पवन समदानी ,कैलाश सोमानी, हेमंत सिंघवी, प्रकाश शर्मा, राजकुमार , सहित अनेक भक्तगणों का सहयोग रहा ।