शाहपुरा की रामनगर में महिलाओं ने सातुड़ी (कजरी ) तीज का त्यौहार श्रद्धा के साथ मनाया ।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
===
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में रामनगर कालोनी क्षेत्र में महिलाओं ने
कजरी तीज , सातुड़ी तीज, बड़ी तीज अनेक नाम से पुकारे जाने वाला परंपरागत महिलाओं का सात्विक त्यौहार हिंदी महीना के हिसाब से भादव माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता रहा है ,जिसमें सुबह से महिलाएं उपवास पर रही व कई महिलाओं द्वारा निर्जला उपवास किया गया जिसमें बहुत सी महिलाओं ने सुबह से पानी भी ग्रहण नहीं किया महिलाओं ने कजरी तीज आयोजन में कल से ही सजने संवरने के लिये हाथ पैरों में मेहंदी लगाई वह सुबह से व्रत उपवास के साथ शाम को सोलह श्रंगार कर तीज माता की प्रति रूप नीम की डाली को पानी में लगाकर उसमें दर्शन किए वह पूजा अर्चना की तत्पश्चात तीज माता की कहानी कहकर परंपरा के अनुसार चंद्र देव के दर्शन कर अपने पति की लंबी आयु के साथ-साथ परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। शाहपुरा शहर के अलग-अलग महिला मंडल ने श्रद्धा के साथ आयोजन में भाग लिया।